हमने अपने लेख में how to talk to anyone book के विषय में जानकारी दी है और उस बुक को डाउनलोड कैसे करना है उसे भी इस लेख में बताया गया।
how to talk to anyone
“how to talk to anyone” आप इस बुक के नाम से ही समझ गए होंगे कि यह बुक किस विषय में लिखी गई है फिर भी मैं आपको बता देता हूं की यह बुक आपको दूसरों के साथ किस तरह बात करना चाहिए कब और कहां किस वक्त क्या बोलना चाहिए और दूसरों से बात करके कैसे आप अपने संबंध को बना सकते हैं यह इस बुक में बहुत ही अच्छी तरीके से बताया गया है ।
अभी के समय बोलना भी एक कला है आप अगर सही तरीके से सही जगह पर किसी भी व्यक्ति के साथ आसानी से बात कर सकते हैं और उससे कुछ भी बोल या पूछ सकते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं अगर आपको किसी दूसरे के साथ या किसी अनजान व्यक्ति के साथ बात करने में परेशानी होती है तो आप इस बुक को पढ़ सकते हैं इस बुक को पढ़ने के बाद आप बिल्कुल आसानी से आप किसी भी व्यक्ति के साथ बात कर सकेंगे।

how to talk to anyone book pdf
ALSO READ:- Internet kya hota hai in Hindi PDF
how to talk to anyone book pdf in Hindi
पुस्तक “how to talk to anyone” को लील लाउंडेस ने लिखा है इस पुस्तक में टोटल 194 पेज है पुस्तक में दी गई तकनीकों और सुझावों का पालन करके, आप अपने किसी अनजान व्यक्ति के साथ बोलने की समस्या में सुधार ला सकते हैं और किसी के भी साथ आसानी से बात कर सकते हैं।
पुस्तक में दी गई पांच बेहतरीन बिंदु
- सामने वाले व्यक्ति की बात को ध्यान से सुनें और उससे संबंधित प्रश्न पूछे।
- दूसरे जो कहते हैं उसमें रुचि लें और उसकी सराहना करें।
- अपने बारे में बात करने से बचें और दूसरों के बारे में पूछें
- सामने वाली व्यक्ति के साथ बात करते समय हंसी और मजाक का उपयोग करें परंतु सावधानी से।
- सामने वाली व्यक्ति के साथ बात करते समय
- आप अपनी बात को घुमा फिरा के ना करें जो कहना है स्पष्ट कहें।