Dholera Smart City: इन्वेस्टमेंट,कार्य स्थिति,रास्तों एवं परिवहन || Dholera Smart City of Gujarat in Hindi 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Table of Contents

धोलेरा स्मार्ट सिटी क्या है? || What is Dholera Smart City

Dholera Smart City in Gujarat: सारी दुनिया तेजी से एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ रहा है वहीं भारत भी इस क्षेत्र में दुनिया के बड़े-बड़े देशों को कड़ी टक्कर दे रहा है इसी क्षेत्र में भारत की एक नई पेशकाश है धोलेरा स्मार्ट सिटी (Dholera Smart City) यह परियोजना भारत में तैयार होने वाली है।

जिसका काम फिलहाल अभी चल रहा है कुछ हिस्से का काम खत्म हो चुका है यह टेक्नालाजी (Technology) की एक महान पेशकश है, जिसको आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हर तरह की सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है जो कि दिल्ली जैसे शहर से दो गुणा एवं शंघाई से लगभग छह गुणा बड़ा बनने वाला है जो कि अहमदाबाद से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

Dholera Smart City in Gujarat

धोलेरा स्मार्ट सिटी – इन्वेस्टमेंट,कार्य स्थिति,रास्तों एवं परिवहन || Dholera Smart City of Gujarat in Hindi 2024

क्या धोलेरा सिटी का कार्य समाप्त हो गया है || Is the Work of Dholera City Finished?

जानकारियो के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है धोलेरा सिटी का कार्य अभी प्रगति पर है ऐसा माना जा रहा है कि धोलेरा सिटी का कार्य आने वाले डेढ़ से दो सालो मे खत्म हो जाएगा । अभी कुछ कार्य ही समाप्त हुआ है जिसमे से ABCD (Administrative cum business centre for dholera city) विल्डिंग है जिसे धोलेरा सिटी का कन्ट्रोल बिल्डिंग भी कहा जाता है।

धोलेरा स्मार्ट सिटी (Dholera Smart City) में इन्वेस्टमेंट || Dholera Smart City Investment

आज प्राधोगीकरण (Technology) की जितनी सुविधाएं मिल रही है उसे देखते हुए धोलेरा सिटी में इनवेस्ट करना मिल का पत्थर साबित हो सकता है।

धोलेरा स्मार्ट सिटी (Dholera Smart City) अहमदाबाद से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है जो की गुजरात में है एवं वर्तमान समय में गुजरात को बहुत ही विकसित राज्य माना जा रहा है इस हिसाब से हम देखें तो धोलेरा भी एक पसंदीदा औधोगिक केंद्र बन सकता है इन्वेस्टर्स के लिए।

अतः कोई भी इन्वेस्टर इसे अपना व्यबसाईक केन्द्र बना सकते हैं एवं अपनी इन्वेस्टमेन्ट कर सकता है, धोलेरा सिटी लगभग दो-तीन सालों में दुनिया का एक विकसित औद्योगिकरण केन्द्र बनकर उभरने वाला है।

धोलेरा स्मार्ट सिटी की कार्य स्थिति || Working Status of Dholera Smart City

धोलेरा स्मार्ट सिटी डिग फ्री स्मार्ट सिटी बन रही है जो की पूरी तरह से अनुपजाऊ भूमि (Barren Land) पर बनाई जा रही है।

जिसकी कंसल्टेंसी का काम विप्रो (WIPRO), आईबीएम (IBM) एवं सिस्को (CISCO) मिलकर पूरी तरह डिग फ्री तैयार कर रही है।

धोलेरा सिटी कि ABCD विल्डींग की विशेषताएं || Features of ABCD (Administrative cum Business Centre for Dholera City)

इसे धोलेरा सिटी का मस्तिष्क भी कहा जाता है। यह बिल्डिंग पूरी तरह वायरलेस सेंसर के जरिए पूरी धोलेरा सिटी से जुड़ी हुई है किसी भी कंपनी या इन्वेस्टर को यहाँ काम शुरू करने के लिये अथवा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी के लिए एक ही बिल्डिंग के एक ही दफ्तर यानी कि ABCD Building मे ही जाने से ही पूरी हो जायेगी।

ALSO READ:- Inflation क्या होता है? कारण, प्रकार और प्रभाव 2024 || The Galaxy Blogs

धोलेरा स्मार्ट सिटी की रास्तों एवं परिवहन व्यवस्था की विशेषताएँ || Features of the Roads and Transport of Dholera Smart City

एक औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करना वहाँ के यातायात एवं परिवहन व्यवस्था पर बहुत हद तक निर्भर करता है जिसे ध्यान में रखते हुये धोलेरा स्मार्ट सिटी (Dholera Smart City) में स्मार्ट सड़को का निर्माण किया जा रहा है एवं अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअडडे का भी प्रबन्ध किया जा रहा है।

जिसमें कार्गो एवं पैसेन्जर दोनो जहाजो की सुविधाए मुहैया कराई जा रही है इसके अलावा अहमदाबाद से केवल 45 मिनट में धोलेरा सिटी की दूरी को तय की जा सके, इसके लिये मेट्रो रेल की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

इसी प्रकार ट्रक परिवहन यातायात के लिये 1 से 6 लाइन हाईवे रोड का निर्माण किया जा रहा है अतः यह माना जा रहा है कि धोलेरा सिट्टी को विकसित एवं औधोगिक क्षेत्र बनाने के लिये उत्तम श्रेणी की यातायात व्यवस्था एवं सड़कों का निर्माण किया जा रहा है |

2024 में धोलेरा स्मार्ट सिटी की पहली ग्राउंड रिपोर्ट

फिलहाल तो Dholera Smart City का कार्य प्रगति पर पहले से ज्यादा रफ्तार से चल रही है परंतु चुकी यह स्मार्ट सिटी दुनिया के सबसे बड़ी स्मार्ट सिटी एवं सभी प्रकार के अत्याधुनिक तकनीकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है परिणाम स्वरूप इसके पूरी तरीके से तैयार होने में थोड़ा ज्यादा वक्त लग रहा है परंतु पिछले साल के मुकाबले 2024 में इसमें कार्य की रफ्तार ने जोर पकड़ा है परिणाम स्वरूप धोलेरा सिटी के मस्तिष्क के नाम से जाने वाली एबीसीडी बिल्डिंग (ABCD) का काम खत्म हो गया है।

 अब इसके अंदर के कार्य को किया जा रहा है जो कि शायद आने वाले कुछ महीनों में खत्म हो जाएगा एवं उसके कुछ नए-नए कंस्ट्रक्शन कंपनियों को लाया गया है जिसमें कि कार्य को जल्द से जल्द खत्म किया जाए फिलहाल ये कंपनियां रास्तों एवं अन्य प्रकार की प्रोजेक्ट्स का काम कर रही है जिसमें से सबसे प्रमुख है इंसानों द्वारा बनाई गई कृत्रिम नदी है।

इंसानो द्वारा बनाई गई कृत्रिम नदी || Artificial River made by Human Beings

धोलेरा शहर में बन रही नदी भारत की पहली ऐसी नदी होगी जिसका निर्माण पूरी तरह से इंसानों यानि मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। यह धोलेरा शहर के TP 2 में स्थित है जो 15 किलोमीटर लंबी कृत्रिम नदी बनाने की योजना है। अभी तक केवल 6 किलोमीटर लंबी, 110 मीटर चौड़ी और 15 मीटर गहरी नदी ही बनाई जा सकी है।

  Dholera Smart City || Artificial River

इसके किनारे की सड़कों पर एक उद्यान का निर्माण किया गया है, इसमें लगे पौधे फिलहाल छोटे हैं। बड़े होने के बाद यह नदी इन पेड़-पौधों की वजह से और भी खूबसूरत नजर आएगी।

नदी के तट के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जैसे कि नालिया, गैस लाइन, पानी की पाइप लाइन, इंटरनेट भी आपको मिलेगा, इस नदी की सुंदरता को और आकर्षक बनाने के लिए यहां एक “सिल्क रूट”(Silk Route) नाम का पार्क बनाया गया है इसके साथ-साथ यहां लाइटों का कार्य भी चल रहा है जिससे कि रात में नदी के तट की खूबसूरती को और भी बढ़ाया जा सके। 

इस नदी के तट पर थोड़ा आगे आपको इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) देखने को मिलेगा उससे थोड़ी आगे कमर्शियल एवं रेसिडेंसयल एरिया भी (Commercial and Residential Area) मिलेगा इस नदी के तट के दूसरी और कमर्शियल रास्तों को बनाया जा रहा है ताकि आने वाले यात्रियों को खाने-पीने की संपूर्ण सुविधा मुहैया कराई जा सके।

परिणामस्वरूप, हम कह सकते हैं कि यह कृत्रिम नदी धोलेरा में पर्यटकों को आकर्षित करेगी और आपको पूरे धोलेरा शहर में कई ऐसी आकर्षक परियोजनाएं देखने को मिलेंगी, जिसके परिणामस्वरूप आपको पूरे साल निवेशकों और पूंजीपतियों की भीड़ देखने को मिलेगी, जिसके कारण धोलेरा एक बहुत बड़ा आर्थिक केंद्र बन जाएगा।

Dholera Sir की कुछ खास विशेषताएँ जो आपको Dholera Sir में निवेश करने के लिए प्रेरित करेगी।

  • क्षेत्रफल- 920 वर्ग किलोमीटर विकास योग्य क्षेत्रफल 567.40 वर्ग किलोमीटर।
  •  हाई एक्सेस कॉरिडोर-सिटी सेंटर, औधोगिक क्षेत्र आई टी हब, मनोरंजन तथा खेल।
  •  निर्माण कार्य शैली-विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा अंदर एवं बाहर दोनों तरफ।
  • यातायात की सुबिधा- ढोलेरा ए स आई आर को बड़े शहरों से जोड़ने के लिए सेंट्रल एवं मेट्रो रेल की सुविधा।
  •  अंतरराष्ट्रीय मार्ग की सुबिधाये.घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की उपलब्धता एवं समुद्री बंदरगाह की उपलब्ध होना।
  • समीपवर्ति क्षेत्र-अहमदाबाद भावनगर वड़ोदरा जैसे बड़े शहरों का ढोलेरा एस आई आर  के निकट होना।
  • मेट्रो रेल अहमदाबाद शहर को मेट्रो रेल प्रणाली से जोड़ा जा रहा है।
  • One Window Clearence: सारे काम कोई एक ही खिड़की से पास करना।
  • योजना बनाने में पूरी तरीके से छूट मिलना आर्थिक क्षेत्र जहां पर वहां की सरकार का पूर्ण समर्थन प्राप्त है एवं आपको अपने क्षेत्र की पूर्ण भागीदारी में मिलेगी।

निस्कर्ष || Conclusion

ऊपरोक्त विवरणो के फलस्वरूप यह कहा जा रहा है कि जब धोलेरा स्मार्ट सिटी (Dholera Smart City) बनकर तैयार हो जाएगी तो दुनिया के विकसित शहरो में से एक बनकर तैयार हो जाएगी तथा तब यहाँ लगभग पाँच लाख सीधी नौकरियाँ एवं अनगिनत टेंपररी नौकरियों के समस्या का समाधान यहीं से हो जायेगी भारत के औद्योगिक क्षेत्र में विदेशी व्यापारियो की सख्याँ में वृध्दि हो जाएगी एवं हर भारतियो का गर्व होगा की भविष्य में यह शधांई, सिधापुर, से भी बड़ी औद्योगिक क्षेत्र बनने वाली है।

FAQ SECTION

Q. धोलेरा प्रोजेक्ट क्या है?

Ans:- Dholera Smart City of Gujarat: सारी दुनिया तेजी से एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ रहा है वहीं भारत भी इस क्षेत्र में दुनिया के बड़े-बड़े देशों को कड़ी टक्कर दे रहा है इसी क्षेत्र में भारत की एक नई पेशकाश है धोलेरा स्मार्ट सिटी (Dholera Smart City) यह परियोजना भारत में तैयार होने वाली है।

Q. धोलेरा स्मार्ट सिटी कब तक बनेगा?

Ans:- धोलेरा स्मार्ट सिटी डिग फ्री स्मार्ट सिटी बन रही है जो की पूरी तरह से अनुपजाऊ भूमि (Barren Land) पर बनाई जा रही है। इसके निर्माण का पहले चरण 2023 तक समाप्त होना था और इसका अंतिम चरण की सीमा अभी तक तय नहीं हुई है अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार्य 2043 तक समाप्त हो सकती है।

Q. धोलेरा स्मार्ट सिटी का बजट कितना है?

Ans:- धोलेरा स्मार्ट सिटी का बजट 21,300 करोड़ रूपए है।

Q. क्या धोलेरा एक अच्छा निवेश है?

Ans:- इन्वेस्टर इसे अपना व्यबसाईक केन्द्र बना सकते हैं एवं अपनी इन्वेस्टमेन्ट कर सकता है, धोलेरा सिटी लगभग दो-तीन सालों में दुनिया का एक विकसित औद्योगिकरण केन्द्र बनकर उभरने वाला है।

Q. धोलेरा शहर का मालिक कौन है?

Ans: धोलेरा शहर का मालिक कोई व्यक्ति या कंपनी नहीं है, भारत और गुजरात सरकार ने “धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड” एक परियोजना की स्थापना की हैं। जिसमें गुजरात सरकार की 51% हिस्सेदारी है, और भारत सरकार के पास 49% हिस्सेदारी है।

Q. Dholera Smart City plot price?

Ans:- Dholera Smart City plot price, It just starts with Rs. 599 per Sq. Ft.

रोहित सिंह और संजय सिंह, हम दोनों इस ब्लॉग के Founder और Co-Founder हैं। हम लोग जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। हमारे Blog पर आपको Tech, Blogging, Online Earning से जुड़े आर्टिकल मिलेंगे।

1 thought on “Dholera Smart City: इन्वेस्टमेंट,कार्य स्थिति,रास्तों एवं परिवहन || Dholera Smart City of Gujarat in Hindi 2024”

Leave a Comment