आजकल जिस प्रकार हम लोग चारों तरफ से टेक्नोलॉजी (Technology) की विभिन्न प्रकार की वस्तुओं एवं गतिविधियों से घीरे हुए हैं उसी प्रकार से वर्तमान दुनिया में विभिन्न प्रकार का सोसल प्लेटफार्म से भी गिरे है जिसमें से एक है इंस्टाग्राम (Instagram) जिसमें आप अपने हर रोज या रोजमर्रा की गतिविधियों को अपने जान- पहचान अथवा अनजाने लोगों के साथ व्यक्त कर सकते हैं इसके अलावा इंस्टाग्राम (Instagram) को एक कमाई का ज़रिया भी बना सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखनी होती है एवं थोड़ी मेहनत की जरूरत होती है बदले में आप यहां से हजारों से लेकर लाखों कमा सकते हैं।
अर्थात आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि इंस्टाग्राम (Instagram) क्या है एवं इंस्टाग्राम (Instagram) से किस प्रकार पैसे कमाते हैं एवं पैसे कमाने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ता है तथा इंस्टाग्राम (Instagram) से जुड़ी अन्य रोचक तथ्यों के बारे में नजदीक से जानने की कोशिश करेंगे।
इंस्टाग्राम क्या है || What is Instagram
इंस्टाग्राम एक कंप्यूटर मोबाइल और इंटरनेट पर आधारित फोटो या वीडियो शेयरिंग ऐप है जो यूजर्स को फोटो या वीडियो को सार्वजनिक रूप से इस ऐप पर डालने की अनुमति देता है जिसे साल 2012 में फेसबुक के सी ई ओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के द्वारा अधिग्रहण किया गया था लेकिन इंस्टाग्राम को साल 2010 में केबिन सिस्ट्रॉम् (Kevin Systrom) एवं माइक क्रिगर (Mike Krieger) ने लांच किया था |
साल 2022 में इंस्टाग्राम पर दो अरब से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स रिकोर्ड किया गया था।
इंस्टाग्राम पैसे कैसे कमाता है? || How Instagram Make Money
शायद आप इस सवाल से हैरान होंगे कि इंस्टाग्राम पैसे कैसे कमाता है क्योंकि जब इंस्टाग्राम पर हम अपना फोटोस या वीडियो (Photos and Videos) शेयर करते हैं तो कोई कीमत नहीं देनी होती है फिर भी इंस्टाग्राम करोड़ों रुपए कमाता है जब फेसबुक (Facebook) ने इंस्टाग्राम को खरीदा था साल 2012 में तब इसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर (One Billion Dollar) थी जबकि वर्तमान समय में इसकी कीमत लगभग 100 बिलियन डॉलर (100 Billion Dollar) तक मानी जा रही है !
अगर इस ऐप की इतनी कीमत है तो जरूर किसी प्रकार से इतना तो कमाती है कि आज इसकी इतनी कीमत है तो चलिए आपको बताते हैं कि मुख्यतः इंस्टाग्राम एडस (Ads) के जरिए करोड़ों कमाती है इंस्टाग्राम के सारे उपयोगकर्ताओं में लगभग 10% से 15% उपयोगकर्ता एड्स (Ads) का इस्तेमाल करता है जिससे इंस्टाग्राम की कमाई होती है सूत्रों के मुताबिक इंस्टाग्राम एक दिन में लगभग 5 करोड अमेरिकी डॉलर (5 Crore American Dollar) की कमाई करती है |
Also Read:- Computer क्या है – जानिए परिभाषा, प्रकार, उपोयग हिन्दी में 2024
इंस्टाग्राम (Instagram) से पैसे कैसे कमाएं?
आजकल लगभग सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पैसे कमाने की विभिन्न प्रकार के तरीके बताए जाते हैं इसी में इंस्टाग्राम भी एक है जहां आप अपने कौशालता (Skills) का इस्तेमाल करके हजारों से लेकर लाखों तक कमा सकते हैं |
हमारे इस लेख में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं और वह कौन-कौन से तरीके हैं आपको हम पुरी जानकारी देंगे |
आप इंस्टाग्राम के जरिए कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं____
1.एफिलिएटिड मार्केटिंग (Affiliated Marketing)
इस पद्धति में आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के वस्तुओं को बेचकर कमीशन के तौर पर महीने के लाखों कमा सकते हैं एफिलिएटिड मार्केटिंग (Affiliated Marketing) में आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे अमेज़न (Amazon) , एडीडास (Adidas), नाइक (Nike) जैसे बड़ी कंपनियों के वस्तुओं को ऑनलाइन बेचकर वहां से कमीशन के ज़रिये पैसा कमा सकते हैं |
2. इंस्टाग्राम शॉप (Instagram Shop)
अगर आप उद्योगपति है तो अपने बिजनेस से जुड़ी सामान को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में प्रमोट करके उसे बैच सकते हैं अपने सामानों को आप इंस्टाग्राम में आपके द्वारा डाले गए वीडियो, रिल्स, फोटोस , (Videos, Reels & Photos) के बीच अपने सामान को प्रमोट करके उसे अच्छे कीमत पर बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं |
3. इनफ्लुएंसर बनकर (Being a Influencer)
आप इनफ्लुएंसर बनकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं वसर्ते आपके अकाउंट पर अच्छी खासी फॉलोअर्स (Followers) का होना जरूरी है एवं वह फॉलोअर्स का आपके प्रति वफादार (Loyal Followers) होना आवश्यक है तो बड़े-बड़े Companies अपने प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए आपके साथ कोलैबोरेट (Collaborate) करते हैं जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई होती है |
4. इंस्टाग्राम कंसलटेंट (Instagram Consultant)
अगर आप इंस्टाग्राम की दुनिया में एक माहिर खिलाड़ी है तो इंस्टाग्राम यूजर्स को कंसलटेंट करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इंस्टाग्राम में बहुत सारे यूजर होते हैं जो अपने फॉलोवर्स को बढ़ाकर इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं |
5. इंस्टाग्राम में फोटो बेचकर (Sell Photos from Instagram Platform)
अगर आप अच्छे फोटोग्राफर है और फोटो खींचना अगर आपको पसंद है तो आप अच्छी फोटोस खींचकर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की सहायता से उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं याद रहे की फोटो डालते वक्त उन फोटोस पर वाटर मार्क (Watermark) डालना मत भूलिएगा नहीं तो आपके फोटोस का कोई और उपयोग कर सकता है अगर किसी को आपका फोटो पसंद आए तो उससे पैसे लेकर वाटर मार्क (Watermark) वाला फोटो भेजना है |
6. अकाउंट को बेचकर (Sell your Instagram Account)
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छी खासी फॉलोअर्स है एवं अगर आपको पोस्ट पर अच्छी लाइक और कॉमेंट्स (Likes & Comment) आते हैं तो आप अपने अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं बतादे की आपका अकाउंट पॉपुलर होना चाहिए क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए पॉपुलर अकाउंट को बड़ी कीमत देकर खरीदती है।
7. इंस्टाग्राम पेज बनाकर (By creating an Instagram page)
जिस प्रकार फेसबुक पेज (Facebook Page) होता है उसी प्रकार इंस्टाग्राम पेज (Instagram pages) भी होता है अगर आपको इंस्टाग्राम पेज (Instagram pages) के बारे में मालूम है तो यह भी पता होगा कि इंस्टाग्राम अकाउंट व्यक्तिगत होता है परंतु इंस्टाग्राम पेज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सारी दुनिया के लोग आपको देख सकते हैं तथा फॉलो (Follow) कर सकते हैं अतः किसी सामान को बेचने एवं प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिलता है |
8. रेफर एंड अर्न (Refer and Earn)
अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर्स है तो आप रेफर एंड अर्न करके भी पैसे कमा सकते हैं ऐसी बहुत सारी एप्स और वेबसाईट उपलब्ध है जिसमें रेफर एंड अर्न का ऑप्शन होता है बस आपको एक फोटो या फिर एक छोटा सा रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना है और पोस्ट में आपको उस एप्लीकेशन या फिर वेबसाईट के बारे में बताना है जिसे आप रेफर करके पैसे कमाना चाहते हैं एवं उसके लिंक को कैप्शन में डाल देना हैं अगर कोई यूजर्स आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करता है अथवा कोई काम करता है तो आपको कमीशन के तौर पर अच्छे खासे पैसे मिलते हैं |
Q. इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans. इंस्टाग्राम पर आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, आपको बड़े ब्रांड्स से उतनी ही ज्यादा स्पॉन्सरशिप मिलेगी और आप उतने ही अच्छे पैसे कमा पाएंगे। आप कम फॉलोअर्स से भी पैसे कमा सकते हैं परंतु आप को पैसे भी कम मिलेंगे|
Q. इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?
Ans. इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर्स होने चाहिएं तभी आप पैसे कमा सकते हैं | इंस्टाग्राम पर एड्स और प्रमोशन के पैसे मिलते हैं|
Q. 1k फॉलोअर्स कितने होते हैं?
Ans. 1k फॉलोअर्स 1000 हज़ार के बराबर होते हैं|
Q. भारत में इंस्टाग्राम पर कौन नंबर 1 है?
Ans. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भारत में इंस्टाग्राम पर नंबर 1 पर है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 265M फॉलोअर्स है | दूसरे स्थान पर 90.2M फॉलोअर्स के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा है |
Q. इंस्टाग्राम कौन से देश की कंपनी है?
Ans. इंस्टाग्राम को साल 2010 में केबिन सिस्ट्रॉम् (Kevin Systrom) एवं माइक क्रिगर (Mike Krieger) ने लांच किया था | Instagram अमेरिका देश की कंपनी है।
Q. इंस्टाग्राम पर स्टार कौन है?
Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 617 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति, खिलाड़ी, फुटबॉलर और यूरोपीय हैं।
5 thoughts on “इंस्टाग्राम (Instagram) से पैसे कैसे कमाएं 2024”