5 Best App How to Earn Money Online without investment in Mobile Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आजकल मोबाइल फोन से पैसे कमाना (Earn Money Online without investment in Mobile) काफी आसान है और वह भी बिना किसी निवेश के। यहाँ 5 बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताया जा रहा है, जिनसे आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

Earn Money Online without investment in Mobile

Earn Money Online without investment in Mobile

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे एप्स (Apps) साझा करेंगे जिसमें आप कुछ समय खर्च करके पॉकेट मनी (Pocket Money) से लेकर एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है इन एप्स (Apps) में आपको पैसे कमाने के विभिन्न तरीके मिलेंगे आप अपनी कौशलता के आधार पर इनमे से अपनी पसंदिता एप्प (App) को अपने लिए चुन सकतें है। 

ये सभी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

5 Best App How to Earn Money Online without investment in Mobile Hindi

हमने अपनी वेबसाइट पर और भी कई ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं जिसमें हमने बताया है कि आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं। तो आज हम आप लोगों के लिए एक और ब्लॉग लेकर आए हैं।

हमने बताया है कि आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कैसे पैसे कमा सकते हैं।

यहां हम आपको पांच ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे, जो बिना किसी निवेश के मोबाइल से पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे।

  • Google opinion rewards
  • EarnKaro
  • TaskBucks
  • Cointiply
  • Pocket Money

Google opinion rewards || Earn Money Online without investment in Mobile

Google Opinion Rewards की मदद से, आप ऐसे सर्वे मे भाग ले सकेंगे जिसे मार्केट पर रिसर्च करने वाले लोग चलातें है सर्वे कौन से समय में होंगे वह तय नहीं होता और यह ज़रूरी नहीं कि आपको मिलने वाले हर सर्वे का जवाब दें, आप अपने अनुसार रिसर्च के सवालों का जवाब दे सकतें है इसके बदले में, गूगल (Google) आपकी राय शेयर करने के लिए इनाम देंगे।

Earn Money Online without investment in Mobile

गूगल ओपिनियन (Google Opinion Survey) द्वारा पूछे गये सवालों का जबाब देने से आपको 0.1 डॉलर (Dollar) से 1 डॉलर (Dollar) तक मिलता है परन्तु ध्यान रहें की सर्वे (Survey) द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देने में आप कितना समय लगातें है उसी आधार पर यह निर्धारित होता है की आपको कितना रकम मिलना है।

 Google opinion survey को डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले अपने बारे में कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।

Google इस जानकारी का उपयोग आपको विभिन्न प्रकार की प्रश्नावली भेजने के लिए करता है। आपके उत्तरों के आधार पर, Google Opinion Rewards से आपको सप्ताह में एक बार प्रश्न भेजा जाता है, जब कोई प्रश्नावली उपलब्ध होती है, तो आपको एक Notification मिलता है जिसमें बताया जाता है कि आप जब चाहें इसे भर सकते है।

EarnKaro || Earn Money Online without investment in Mobile

EarnKaro ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक अच्छा ऐप है पिछले कुछ सालो में, इसने कई छात्रों (Students), गृहिणियों (Housewives) और अंशकालिकों (Part-Timers) को कमाई के लिए एक सुनहरा मौका प्रदान किया है।

सबसे अच्छी बात यह है कि EarnKaro से जुड़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार निवेश (Investment) की आवश्यकता नहीं होती है।

Earn Money Online without investment in Mobile

आप लोकप्रिय ब्रांड (Famous Brands) पर सामानो की खोज करके और उन्हें अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करके EarnKaro ऐप से तुरंत पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। यहां आप फ्लिपकार्ट (Flipkart), मिंत्रा (Myntra), अजियो (AJIO), एडिडास (Adidas) जैसे लोकप्रिय खुदरा विक्रेताओं को बढ़ावा दे सकते हैं। जब भी कोई आपके सहबद्ध लिंक (Affiliate Link) के माध्यम से कुछ खरीदतें तो आपको कमीशन के आधार पर एक रकम प्राप्त होती है।

ALSO READ:- 4 Easy way earn money online without investment for students in Hindi

TaskBucks || Earn Money Online without investment in Mobile

TaskBucks एक Online Money Earning ऐप है। इस ऐप में आप सिक्के कमाने के लिए क्विज़ (Quiz) और दूसरे प्रकार के गेम (Game) खेल सकते हैं जिसके बदले में आपको सिक्कें (Coins) प्राप्त होतें है बाद में आप इन सिक्कों (Coins) को नकदी (Cash) में बदल सकते हैं।

Earn Money Online without investment in Mobile

आप प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं और निःशुल्क रिचार्ज (Free Recharge) जीत सकते हैं। आप अपने आस पास के लोगों को ऐप रेफर (App Reffer)  करके भी कमाई कर सकते हैं। Taskbucks की मदद से आप फ्री टॉकटाइम (Free Talktime) भी जीत सकते हैं।  आप प्रति दिन लगभग 10,000 सिक्के कमा सकते हैं।

Cointiply App || Earn Money Online without investment in Mobile

कॉइनटिप्ली (Cointiply) एक पैसे कमाने वाला ऐप हैं जैहा आप पैसे नहीं बल्कि क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) कमा सकते हैं।

Earn Money Online without investment in Mobile

यहां क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) कमाने के लिए आपको दैनिक सर्वेक्षण (Daily Survey) पूरा करना होता है, मज़ेदार गेम खेलना होता है, वीडियो और PTC विज्ञापन  (Paid to Click Ads) देखना होता है, यहां आप को दूसरों के साथ चैट करने का भी विकल्प मिलता हैं इन सभी कार्य करने के बदले आप को coin दिया जाता हैं जिन्हें आप 

बाद में इसे बिटकॉइन (Bitcoin), डॉजकॉइन (Dogecoin), एलटीसी (LTC) या फिर डैश वॉलेट (Dash Wallet) में बदल सकते हैं। 

आप पुरस्कारों से 2 गुना तक लॉयल्टी बोनस (Loyalty Bonus) भी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको हररोज बोनस दिवस (Bonus Day), कॉइन बूस्ट (Coin Boost) और Giveaway जैसे प्रतियोगिता मिलते रहते हैं।

Pocket Money || Earn Money Online without investment in Mobile

Pocket Money का मतलब “जेब खर्च” होता है। आप हर रोज के खर्चे को इस ऐप के माध्यम से कमा सकते हैं।

पॉकेट मनी (Pocket Money) के माध्यम से आप लोकप्रिय और उच्च कमाई वाले ऑफ़र ढूंढकर, कार्यों को पूरा करके, वीडियो देखकर तथा टोम्बोला (Tombola) खेलकर अपने अतिरिक्त समय को कार्य मे लगाकर पैसे कमा सकतें है।

Earn Money Online without investment in Mobile

बर्तमान समय में इसके लाखों उपयोगकर्ता (Users) हैं जो लाखों रुपये के  मुफ्त मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) जितने में सक्षम हुए है ।

ऐप डेवलपर्स (App Devlopers) के मुताबिक, आप इस ऐप (App) पर अगर अपना पार्ट टाइम (Part Time) भी खर्च करतें है तो आप इतना कमाई कर सकतें है की अपने इलेक्ट्रिक बिल (Electricity Bill), मूवी टिकट (Movie Ticket) और कैब यात्रा (Cab Travelling) का भुगतान कर सकतें है तो इस नज़रिये से देखे तो पॉकेट मनी (Pocket Money) एक अच्छा ऐप है।

Conclusion

इन सभी ऐप्स का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर प्रदान करना है। हर ऐप की अपनी विशेषताएं और फायदे हैं, अपने अनुसार सही ऐप चुनकर और अपना खाली समय देकर, आप अपने मोबाइल से ही पैसे कमा सकते हैं।

FAQ SECTION

Q. Survey करके पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans:- Google opinion rewards जो की गूगल की अपनी कंपनी एवं ऐप है जहां आप सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं यह बिल्कुल फ्री है और भरोसेमंद भी।

Q. Crypto currency कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans:- Cointiply App के जरिए आप गेम खेलकर सर्वे करके क्रिप्टोक्रेंस कमा सकते हैं।

Q. क्या मैं मोबाइल के माध्यम से पैसा कमा सकता हूँ?

Ans:- मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि ब्लॉग वेबसाइट बनाना, यूट्यूब चैनल बनाना ये तरीके बिल्कुल फ्री है और आसान भी। और भी तरीके हैं जिसे हमनें अपने ब्लॉग पर बता रखा हैं।

रोहित सिंह और संजय सिंह, हम दोनों इस ब्लॉग के Founder और Co-Founder हैं। हम लोग जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। हमारे Blog पर आपको Tech, Blogging, Online Earning से जुड़े आर्टिकल मिलेंगे।

Leave a Comment