Groww App क्या है और Groww App के मालिक और सुरक्षित है या नहीं 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज हमारे इस लेक में बात करेंगे Groww App क्या है यह सुरक्षित है या नहीं और इससे संबंधित सभी जानकारियां |

Groww App क्या है?

Groww App एक ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Online Stock Market Trading Application) है जिसके माध्यम से आसानी से आप शेयर बाजार (Stock Market), म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) तथा सोने (Gold) में निवेश कर सकते हैं ग्रो ऐप (Groww App) को सन 2016 में फ्लिपकार्ट के चार अधिकारियों (ललित केसरे, नीरज सिंह, हर्ष जैन एवं इशान वंशल) ने मिलकर बनाया था मार्च 2022 की बात करें तो ग्रो एप (Groww App) में निवेशकों की संख्या 1.5 करोड़ के साथ भारत के लगभग 900 शहरों में फैल चुका है |

Groww App के मालिक कौन हैं?

फ्लिपकार्ट में काम करने वाले चार कर्मचारियों – ललित केशारे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह ने 2016 में अपनी नौकरी छोड़ दी और मिलकर Groww ऐप शुरू किया, जिससे निवेश आसान हो सके। यहां आपको संस्थापकों के इतिहास के बारे में जानने की आवश्यकता है।

Lalit kesre- सह-संस्थापक और सीईओ

  • ललित केशरे (Lalit kesre):- ललित केशरे Groww के CEO है जिन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईटी (IIT) मुंबई से पूरी की थी ग्रो शुरू करने से पहले ललित फ्लिपकार्ट में वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक (Product Management) के पद पर थे इन्होंने फ्लिपकार्ट क्विक (Flipkart quick) को भी लॉन्च किया था एवं इसका नेतृत्व किया था यह लगभग 2 साल 10 महीने फ्लिपकार्ट के साथ जुड़े रहे एवं फ्लिपकार्ट में उत्पाद प्रबंधक (Product Management) के पद पर कार्यरत थे फ्लिपकार्ट में रहते हुए ललित केशरे निवेश के क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ बना ली थी |

Harsh Jain- सह-संस्थापक और सीओओ

  • हर्ष जैन (Harsh Jain):- Groww के सह संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (Co- Founder and Chief Operating Officer) ग्रो से पहले फ्लिपकार्ट में उत्पाद प्रबंधक (Product Management) के पद पर नियुक्त थे B-Tech in Electrical Engineering एवं Masters in Information and Communication Engineering की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की तथा MBA IN Product Management and Marketing की पढ़ाई UCLA (University of California, Los Angeles) school of management से की थी |

Neeraj Singh- सह-संस्थापक और सीटीओ

  • नीरज सिंह (Neeraj Singh):- नीरज सिंह ग्रो के सह- संस्थापक तथा CTO (Chief Technology Officer)के पद पर है अगस्त 2011 से 2016 के अप्रैल तक 4 साल फ्लिपकार्ट में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में कार्यरत थे इन्होंने फ्लिपकार्ट में ग्राहक रिटर्न एंड रिफंड सिस्टम को विकसित किया फिलहाल ये ग्राहक अनुसंधान उत्पाद सोच तथा रोड मैप की परियोजना में कार्यरत है उन्होंने अपनी BE (Bachelor in Engineering) की डिग्री ITM in Information Technology ग्वालियर तथा PG (Post Graduate) Diploma in Advance Computing की डिग्री CDAC (Centre for Devlopment of Advanced Computing) से प्राप्त की है!

Ishan Bansal– सह-संस्थापक और सीएफओ

  • ईशान बंसल (Ishan Bansal):- Groww App के अंतिम सह संस्थापक इशान बंसल जो कि ग्रो एप से पहले फ्लिपकार्ट में कॉरपोरेट डेवलपमेंट डोमेन (Corporate Development Domain) में कार्यरत थे ईशान बंसल ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई BITS (Birla Institute of Technology and Science) पिलानी से पुरी की तथा MBA इन finance XLRI (Xeviers School of Management) जमशेदपुर से पूरी की इशान बंसल ग्रो एप वित्तीय लेन देन के प्रमुख प्रबंधक के पद पर है!

क्या ग्रो एप (Groww App) सुरक्षित है?

इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि हम लोग निवेश के लिए ज्यादातर विदेशी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं परंतु ग्रो ऐप (Groww app) पूरी तरीके से भारतीय है तथा इसे बनाने वाले भी (ललित केसरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह एवं ईशान बंसल) भी भारतीय है इसके अलावा भी ग्रो ऐप (Groww App) SSL (Secure Socket Layer) स्वीकृत ऐप है SSL में वेबसाइट (Website) एवं ब्राउज़र (Browser) के बीच इंक्रिप्टेड लिंक (Encrypted Link) होता है जिससे यूजर्स को वेबसाइट एवं ब्राउज़र के बीच सुरक्षित कनेक्शन मिलता है ग्रो ऐप के संस्थापकों ने भी अपने वेबसाइट में उल्लेख किया है कि ग्रो एप 100% सुरक्षित है|

म्यूच्यूअल फंड क्या है?

म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund):- म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) एक प्लेटफार्म है निवेश करने का जहां बहुत सारी कंपनियां सम्मिलित होती है जो कि विभिन्न क्षेत्रों में अपना कारोबार कर रही होती है साधरणतः कुछ कंपनियां बैंकों या किसी प्रकार के कमेटी से लोन लेना पसंद नहीं करते हैं अपनी स्टार्टअप (Start-Up) के लिए बल्कि यह पब्लिक फंडिंग की तरफ रुख करते हैं !

जब यह कंपनियां फायदे में जाती है तब इनसे जुड़े निवेशक भी फायदे में जाते हैं तथा जब यह कंपनियां घाटे में जाती है तब इससे जुड़े निवेशक भी घाट में जाते हैं क्योंकि कंपनी पैसा यानी निवेश पब्लिक फंडिंग से लिया गया होता है तो कंपनी के लाभ या हानि में निवेशकों की भी हिस्सेदारी होती है निवेशकों (Investets) की तरफ से देखा जाए तो इन्हें हमेशा लॉन्ग टर्म (Long Term) में ही निवेश करना चाहिए क्योंकि लांग टर्म (Long Term) में हमेशा ज्यादातर कंपनियां फायदे में रहती है |

ALSO READ:- इंस्टाग्राम (इंस्टाग्राम) से पैसे कैसे कमाएं 2024

कंपाउंडिंग क्या है? || What is Compounding

कंपाउंडिंग :- आजकल निदेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन निवेशक ब्याज से खुद को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं उनका मानसिकता यही होती है कि ज्यादा ब्याज कहां मिले परंतु एक निवेशक के रूप में अगर आपको कंपाउंडिंग का फार्मूला (Compounding Formula) एवं इसकी ताकत का पता है तो आपको अपने निवेश से कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता है !

चक्रवृद्धि ब्याज (Compounding Formula) की ताकत केवल एक निवेशक को ही पता होती है साधरणतः आपके निवेश के ऊपर जो ब्याज़ (Interest) होता है तथा उसके ऊपर भी जो ब्याज (Interest) मिलता है उसे कंपाउंडिंग कहा जाता है |

यह कंपाउंडिंग का फार्मूला (Compounding Formula) आपके निवेश को दो से तीन गुणा करने में आपकी मदद करता है अगर आप अल्प वयस्क से निवेश की शुरुआत करते हैं अर्थात 20 से 25 साल के लिए अगर आप निवेश करते हैं तब आपको कंपाउंडिंग का ज्यादा फायदा मिलता है |

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने के लिए आप ग्रो एप (Groww App) का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आपको ज्यादा जानकारी की जरूरत भी नहीं होती क्योंकि म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में बहुत सारे एक्सपर्ट बैठे होते हैं जो आपकी मदद करते हैं आपको पैसे को सही जगह निवेश करने के लिए जहां से आपको अच्छी खासी रिटर्न मिल सके तथा म्युचुअल फंड मैं आपका पैसा कंपाउंडिंग (Compounding) भी होता है !

आपके निवेश के ब्याज़ का भी ब्याज मिलता है अगर आप म्यूचल फंड (Mutual Fund) में अपना निवेश करते हैं तो 1 से 2 दिन के अंदर आसानी से आपका पैसा निवेश भी होता है तथा आप अगर पैसे निकालना चाहते हैं तो 1 से 2 दिन के अंदर ही वह पैसा बैंक अकाउंट में आ जाता है |

म्यूचुअल फंड में आप 2 तरीके से निवेश कर सकते हैं |

  • One Time Investment
  • SIP (Systematic Invested Plan)

One Time Investment

आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में जितना निवेश करना चाहते हैं उसे एक बार (One Time) में निवेश कर सकते हैं!

SIP || Systematic Invested Plan

SIP (Systematic Invested Plan) इसमें आप पहले से तय म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) स्कीम में एक खास अंतराल मासिक, त्रैमासिक या सालाना (Monthly, Quarterly & Yearly) के आधार पर निवेश कर सकते हैं या वही SIP है जो पूरे निवेश के दौरान आपकी निवेश का औसत निकालता है SIP में आप को चुनना होता है कि हर महीने आपकी म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) में कितने रुपए जमा कर सकते हैं एक बार SIP में पैसे सेट करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से SIP के माध्यम से हर महीने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश हो जाता है!

डिमैट अकाउंट क्या है?

डिमैट अकाउंट का खाता लगभग बैंक अकाउंट के जैसा ही होता है इसकी उपयोग एवं प्रतिभूतियों (Share and Assets) को रखने के लिए किया जाता है डिमैट अकाउंट)(Demate Account) के माध्यम से आप म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) सोना (Gold) या फिर शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश कर सकते हैं!

FAQ SECTION

Q. Groww App क्या है?

Ans:- Groww App एक ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Online Stock Market Trading Application) है!

Q. क्या ग्रो एप (Groww App) सुरक्षित है?

Ans:- हां Groww App सुरक्षित है | और Groww App के संस्थापकों ने अपनी वेबसाइट में उल्लेख किया है कि ग्रो एप 100% सुरक्षित है|

Q. Groww App के मालिक कौन हैं?

Ans:- फ्लिपकार्ट में काम करने वाले चार कर्मचारियों – ललित केशारे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह ने 2016 में अपनी नौकरी छोड़ दी और मिलकर Groww ऐप शुरू किया |

Q. Groww App Customer Care No

Ans:- Groww App की सहायता टीम से संपर्क करने के लिए आप ईमेल कर सकते हैं Email:- support@groww.in और ग्राहक सेवा नंबर +91-9108800604 पर कॉल कर सकते हैं|

Q. Groww App Brokerage Charges

Ans:- Account Opening & Maintenance Charges ( Zero)
Equity Brokerage (₹20&0.05%) Per Executed

रोहित सिंह और संजय सिंह, हम दोनों इस ब्लॉग के Founder और Co-Founder हैं। हम लोग जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। हमारे Blog पर आपको Tech, Blogging, Online Earning से जुड़े आर्टिकल मिलेंगे।

4 thoughts on “Groww App क्या है और Groww App के मालिक और सुरक्षित है या नहीं 2024”

Leave a Comment