Computer क्या है – जानिए परिभाषा, प्रकार, उपोयग हिन्दी में 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों आज हमलोग टेक्नोलॉजी के जिस जमाने में जी रहे हैं वहां आपको विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक यंत्र देखने को मिलेंगे जिसका इस्तेमाल मानव जाति वर्षों से बड़े पैमाने पर करता रहा है और आज के जमाने में भी जहां मोबाइल के माध्यम से Computer का आधा काम हो जाता है फिर भी कंप्यूटर की दीवानगी अभी भी अपने चरम सीमा पर है इसलिए दोस्तों हमें कंप्यूटर से जुड़ी अनेक रोचक तथ्यों को भी जानना जरूरी है ताकि हम कंप्यूटर को सही तरीके से या अधिक से अधिक इस्तेमाल कर सके।

कंप्यूटर क्या है || What is Computer

कंप्यूटर खुद से चलने वाली स्वचालित एवं किसी भी प्रकार के निर्देशों पर इंसानों द्वारा प्रचलित एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो किसी भी प्रकार की डाटा को प्राप्त, संग्रहित एवं प्रक्रिया करने की क्षमता के साथ लैस होती है |

कंप्यूटर का फुल फॉर्म || Computer Full Form in Hindi

आपको जानकर हैरानी होगी कि कंप्यूटर का कोई फुल फॉर्म नहीं होता, यह एक शॉर्ट फॉर्म है | इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कंप्यूटर का असली फुल फॉर्म क्या है और इसका मतलब क्या होता है इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर का फुल फॉर्म स्पष्ट करना ताकि सभी को सही जानकारी मिल सके !

Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Education Research

CCommonly
OOperated
MMachine
PPurposely
UUsed for
TTechnological
EEducation
RResearch

और कम्प्यूटर को हिंदी मे अभिकलित्र, अभिकलक, सांगणक कहते है |

कंप्यूटर की खोज कब किसने की?

कम्प्यूटर की खोज सबसे पहले गणितज्ञ (Mathematician) एवं आविस्कारक (Inventor) “Charles Babbage” ने किया था लेकिन कुछ लोगों का मानना है की “Abacus” दुनियां का पहला कम्प्यूटर था जिसे Tim Cranmer ने सन् 1622 में बनाया था ।

Also Read:- Captcha Code क्या है? Captcha Meaning in Hindi 2024

कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?

कंप्यूटर तीन चीजों को साथ लेकर चलती है की-बोर्ड (Keyboard), कंप्यूटर (Computer), प्रिंटर (Printer) मनुष्य अपनी जरूरत को की बोर्ड के माध्यम से डाटा के रूप में कंप्यूटर तक पहुंचना है तथा कंप्यूटर उस डाटा को बाइनरी कोड के द्वारा Information में तब्दिल करके उसे प्रिंटर (Printer) तक पहुंचना है क्योंकि कंप्यूटर में बाइनरी कोड (Binary Code is the Computer Language) होती है जो कि कंप्यूटर की भाषा होती है !

अतः कंप्यूटर उस इनफॉरमेशन (Information) को प्रिंटर (Printer) के पास इंसानी भाषा (Human Language) में तब्दील करने के लिए भेज देती है।

कम्प्यूटर की विशेषताएं || Features of Computer

Computer की कुछ खास विशेषताएं इस प्रकार है:-

  • उच्च गति (High speed)
  • विविधता (Versa utility)
  • संचय क्षमता (Storage Capacity)
  • सटीकता (Accuracy)
  • परिश्रमशीलता (Diligence)
  • विश्वसनीयता (Reliability)
  • स्वचालित (Automation)
  • सीमा (Limitation)

कम्प्यूटर का उपयोग || Uses of Computers

कम्प्यूटर (Computer) आंकड़ों की गणना करना आसान बनाता है और साथ ही साथ सारे डाटा व आंकड़ों को सुरक्षित स्टोर करता है इसके आलावा बिभिन्न क्षेत्रो मे जैसे ऑनलाइन बिल भुगतान करना (Online Bill Payment) , घरेलु शिक्षा (Home Tution), चित्र (Photo), ग्राफिक डिज़ाइन (Graphic design) और पेंटिंग (Painting) बनाने के काम आता है।

RAM और ROM क्या है || What is RAM and ROM

RAM और ROM दोनो कम्प्यूटर में मौजूद होता है RAM एक अस्थिर मेमोरी है जो उन फ़ाइलों को अस्थायी रूप से संग्रहीत करती है जिन पर आप काम कर रहे हैं। ROM भी एक प्रकार, जिसमें डाटा को पहले या प्री- रिकॉर्ड कर सकतें है, इसमें स्टोर किया हुआ डाटा, कंप्यूटर के बंद करने के बाद भी प्राप्त किया जा सकता है।

RAM and ROM FULL Form ?

RAM :- Random Access Memory

ROM:- Read Only Memory

1.कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Education Research

2.Computer को हिंदी में क्या कहते हैं

Ans:- अभिकलित्र, अभिकलक, सांगणक

3.कंप्यूटर का जनक कौन है?

Ans:- चार्ल्स बैबेज “Charles Babbage”

4.कंप्यूटर की स्थापना कब हुई?

Ans:- डिजिटल कंप्यूटर का आविष्कार ब्लेज पास्कल द्वारा 1642 ई. में किया गया।

5.भारत के कंप्यूटर का नाम क्या है?

Ans:- भारत के Computer का नाम TIFRAC था। इसका पूरा नाम टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च आटोमेटिक कैलकुलेटर है।

रोहित सिंह और संजय सिंह, हम दोनों इस ब्लॉग के Founder और Co-Founder हैं। हम लोग जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। हमारे Blog पर आपको Tech, Blogging, Online Earning से जुड़े आर्टिकल मिलेंगे।

1 thought on “Computer क्या है – जानिए परिभाषा, प्रकार, उपोयग हिन्दी में 2024”

Leave a Comment